रांची में दुर्गा पूजा पर डॉक्टरों की छुट्टियों पर रोक, 22 एम्बुलेंस तैनात/ live lagatar news
दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि कुल 22 एम्बुलेंस को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिनमें से 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात हैं. वहीं जहां भीड़ अधिक होती है, वहां भी एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकीय स्टाफ और कुछ स्थानों पर डॉक्टरों की भी मौजूदगी रहेगी.
