Search

रांची: ठंड ने दी दस्तक, 20 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड–मौसम विभाग ने दी चेतावनी

झारखंड में ठंड का मौसम आ गया है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने 20 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों को खास तौर पर सावधान रहने की ज़रूरत है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार ठंड का असर ज़्यादातर पहाड़ी इलाकों में महसूस किया जाएगा। फ़िलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड का असर फसलों, खासकर आलू की फसल पर भी पड़ सकता है, इसलिए किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Follow us on WhatsApp