Search

रांची: आदिवासियों की हुंकार रैली में गरजा जनसैलाब, कुड़मी समाज के विरोध में एकजुट हुए आदिवासी संगठन

झारखंड के सभी 24 ज़िलों से हज़ारों लोग राजधानी रांची में आयोजित "आदिवासी हुंकार रैली" में शामिल हुए। गीता श्री उरांव, बबलू मुंडा, जगलाल पाहन, निशा भगत, ज्योत्सना केरकेट्टा और प्रेम शाही मुंडा सहित कई प्रमुख आदिवासी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे।
Follow us on WhatsApp