Search

रांची: दिवाली में भरे रंग, पटाखों से गुलजार बाजार

दिवाली से पहले ही शहर के पटाखा बाज़ारों में चहल-पहल बढ़ गई है। लोग अपनी पसंद के पटाखे खरीद रहे हैं। बच्चे ख़ास तौर पर इन्हें लेकर उत्साहित हैं। एक बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा, "हमने यूट्यूब पर देखे हैं, और हमें भी वही पटाखे चाहिए।"इस बीच, बड़ों का कहना है कि बाज़ार में पहले से कहीं ज़्यादा तरह के पटाखे उपलब्ध हैं। एक ग्राहक ने कहा, "इस बार दिवाली महँगी ज़रूर है, पर अच्छी है। पटाखों के बिना दिवाली अधूरी लगती है।"
Follow us on WhatsApp