रांची: इंटरमीडिएट छात्रों का राजभवन के समक्ष धरना, शिक्षकों की कमी से ठप पड़ी पढ़ाई
इंटरमीडिएट छात्रों ने शिक्षकों की कमी को लेकर आज राजभवन का घेराव किया। छात्रों का कहना है कि जिस कॉलेज में 200 से अधिक छात्र पढ़ते हैं, वहां महज़ 3 शिक्षक तैनात हैं। इस कारण उनकी पढ़ाई नियमित रूप से नहीं हो पा रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि झारखंड में शिक्षकों की भारी कमी के चलते कई सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं। वहीं, जिन कॉलेजों में वे दो लाख से अधिक की फीस देकर पढ़ाई कर रहे हैं, वहां भी उन्हें शिक्षा के बजाय निराशा हाथ लग रही है।
