Search

रांची: 2 साल से छात्रवृत्ति ना मिलने पर छात्रों में आक्रोश, कल्याण विभाग के बाहर का विरोध प्रदर्शन

झारखंड में कल्याण विभाग की ओर से ओबीसी छात्रों को पिछले तीन साल से छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों छात्रों ने बुधवार को कल्याण विभाग के गेट पर धरना दिया। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्रों ने कहा कि हम कर्ज लेकर फीस भर रहे हैं। फीस नहीं देने पर हमें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा है। कई छात्रों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ यही कहती है कि वह युवाओं की सरकार है। लेकिन यहां सबसे ज्यादा युवाओं को ही परेशान किया जा रहा है।
Follow us on WhatsApp