रांची: सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा में 'प्रोजेक्ट SHINE' पायलट प्रोजेक्ट का सफल समापन
सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा में 'प्रोजेक्ट SHINE' पायलट परियोजना का चौथा और अंतिम मूल्यांकन दिवस सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. यह पायलट प्रोजेक्ट काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन्स (CISCE) द्वारा संचालित एक नवाचारी पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली को और अधिक समग्र, रुचिकर और विद्यार्थीकेंद्रित बनाना है.
