Search

रांची: कुड़मी समाज के रेल टेका आंदोलन के खिलाफ आदिवासियों का कड़ा विरोध, राजभवन का किया घेरा

कुड़मी समुदाय ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल टेका आंदोलन का आह्वान किया था। इसके जवाब में, आदिवासी समुदाय ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आदिवासी समुदाय का दावा है कि आरक्षण के लालच में आकर कुड़मी समुदाय एसटी सूची में शामिल होना चाहता है, जो आदिवासी लोगों के अधिकारों और विशेषाधिकारों पर सीधा हमला है। आदिवासियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे किसी भी कीमत पर कुड़मियों को एसटी का दर्जा नहीं मिलने देंगे।
Follow us on WhatsApp