रांची यूनिवर्सिटी: देर से छात्र संघ चुनाव पर बवाल, छात्रों ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
विश्वविद्यालय में लंबे समय से छात्र संघ चुनाव नहीं होने को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने प्रशासन और राज्य सरकार दोनों पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय उनसे फीस तो समय पर वसूलता है, लेकिन न तो परीक्षा समय पर होती है और न ही छात्र संघ चुनाव कराए जाते हैं। छात्रों ने नाराज़गी जताते हुए कहा— “राज्य सरकार भाषणों में नौकरी देने का दावा करती है, लेकिन हमें सिर्फ निराशा हाथ लगती है।
