Search

मोरहाबादी-अशोकनगर, होटल, मनोज व किशन और कोयला कारोबारियों से वसूली

राजधानी मोरहाबादी इलाके में एक होटल है. होटल के बाहर अक्सर बीएमडब्लू लगा रहता है. बीएमडब्यू का नंबर - 5 से शुरु होता है. वहां मनोज घंटों रूकता है. उसके पास कम से कम पांच मोबाईल फोन होते हैं. हो भी क्यों नहीं, उनके जो बड़े वाले साहेब हैं, वह तो बाजाब्ता एक छोटा बैग ही अपने साथ रखते हैं, जिसमें फोन ही फोन होता है. दो तो हाथ में ही रहता है, बैग में पता नहीं कितना होगा? यह अलग बात है कि साहेब हमेशा से उससे संबंध ना होने की बात कहते हैं.
Follow us on WhatsApp