BJP गिरिडीह कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन, अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेता हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हरिचक में शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले भर से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , केंद्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व विधायक बिरंची नारायण, जमुआ विधायक मंजू देवी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।
