Search

St. Xavier’s College के छात्रों की गुहार हमारा साल क्यों बर्बाद किया ? / live lagatar news

St. Xavier's College में पढ़ने वाले छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा के बाद "year back" दे दिया गया है. जबकि पहले कॉलेज की ओर से यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जिन छात्रों का किसी विषय में "back" लगेगा, वे अगली कक्षा में प्रोन्नत (promotion) होकर अगले वर्ष परीक्षा देकर उसे क्लियर कर सकते हैं.
Follow us on WhatsApp