ILS कॉलेज रांची में छात्रों का हंगामा — फीस बढ़ी, सुविधाएं नहीं/ live lagatar news
रांची के कॉलेजों में आए दिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर विद्यार्थियों और छात्र संघ आवाज उठाते आए हैं, परन्तु कॉलेज प्रशासन के तरफ से इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी मुद्दे पर आज रांची विश्विद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (ILS) में आजसू के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राएं मूलभूत सुविधाओं बहाल करने को लेकर आंदोलन पर बैठ गए.
