Search

तेली समाज का राजभवन के समक्ष धरना — झारखंड तेल घानी विकास बोर्ड गठन की मांग/ live lagatar news

रांची में झारखंड तेलघानी समुदाय के लोगों ने राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना दिया। झारखंड तेलघानी विकास बोर्ड के गठन की माँग करते हुए समुदाय के लोगों ने कहा कि तेलघानी समुदाय को न तो सरकार में प्रतिनिधित्व मिला है और न ही उनकी आबादी के अनुपात में किसी विधायक को मौका दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद समुदाय की लगातार उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने राज्यपाल से तत्काल झारखंड तेलघानी विकास बोर्ड का गठन करने और समुदाय को समान अधिकार देने की माँग की।
Follow us on WhatsApp