Nexgen और Motogen से होने वाली गाड़ियों की बिक्री पर रहेगा ACB का पहरा, कैश में नहीं होगा कारोबार
झारखंड हाईकोर्ट ने NEXGEN और MOTOGEN गाड़ियों के शोरूम से होने वाली बिक्री पर ACB का पहरा लगा दिया है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपक रौशन ने ACB द्वारा सील की गयी शोरूम को खोलने का आदेश दिया. लेकिन अदालत ने शोरूम खुला रहने के दौरान जांच एजेंसी को दो अधिकारियों को शोरूम में मौजूद रहने का आदेश दिया है.
