घूसखोर दारोगा का पति रहता है रांची में, सब्जी बेचता है भागलपुर में/ live lagatar news
प्रवर्तन निदेशालय (ED )के चक्कर में फंसी दारोगा मीरा सिंह का पति रांची में रहता है. लेकिन सब्जी भागलपुर मंडी में बेचता है. वह भागलपुर में दुकान का किराया तो देता है. लेकिन दुकान के मालिक का नाम नहीं जानता है. किसानों से थोक में सब्जी खरीदता है. लेकिन उनमें से किसी भी किसान का नाम नहीं जानता, जिससे वह सब्जियां खरीदता है. सिर्फ इतना ही नहीं उसने अपनी साली से 34 लाख रुपये कर्ज भी लिया है. साथ ही उसके बैंक खाते में भारी नकदी जमा है. घूसखोरी के आरोप में फंसी दारोगा मीरा सिंह के मामले में जारी ईडी जांच के दौरान इन तथ्यों की जानकारी मिली है.
