नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि/ live lagatar
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) का बहुप्रतीक्षित तीसरा दीक्षांत समारोह आज आयोजित हो रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले इस समारोह की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी धारकों सहित कुल 1,045 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी। इसके अतिरिक्त, 77 मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएँगे।
