आदिवासियों का हुंकार: “नहीं लेने देंगे अपना अधिकार” — 17 तारीख को होगा बड़ा आंदोलन
झारखंड में आदिवासी संगठनों ने एक बार फिर अपने अधिकारों के लिए ज़ोरदार आंदोलन का ऐलान किया है। आदिवासी नेता निशा भगत और आदिवासी नेता फूलचंद तिर्की ने आज इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को राज्य के हर ज़िले से आदिवासी समुदाय के लोग इस आंदोलन में शामिल होंगे और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कड़ा विरोध दर्ज कराएँगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा भगत ने कहा, "हम किसी भी कीमत पर अपने अधिकार नहीं छोड़ेंगे। यह राजनीति से लाभ उठाने वालों के लिए एक चेतावनी है कि आदिवासी अब चुप नहीं रहेंगे।
