गिरिडीह में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को नमन, परिजनों को किया गया सम्मानित/ live lagatar news
आज, 21 अक्टूबर को, पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। यह दिवस उन वीर पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र की सेवा की। यह दिवस हर साल उन 10 भारतीय पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है जो 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए थे।
21 अक्टूबर, 1959 को श्री करम सिंह के नेतृत्व में सीमा पर गश्त कर रहे एक पुलिस दल पर चीनी सैनिकों ने हमला किया था, जिसमें 10 जवान शहीद हो गए थे और 7 घायल हुए थे। तीन सप्ताह बाद, उनके पार्थिव शरीर भारत को सौंप दिए गए और हॉट स्प्रिंग्स में उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई। इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाने की परंपरा 1960 से शुरू हुई थी।
