राहुल दुबे गैंग और पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, हथियार बरामद— SSP ने लिया जायजा
रांची पुलिस और राहुल दूबे गैंग के बीच मुठभेड़ के बाद एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जांच की. बता दें कि रांची जिले के रातु से खलारी जाने वाले रोड में शुक्रवार की सुबह पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में पकड़ लिया गया है. इसके अलावा दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ा है. मौके से हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है.
