उफनती नदी और खाट पर लिटाकर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते ग्रामीण, देखें Video/ live lagatar news
पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के राजखाड़ गांव की हालत और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को बेनकाब कर दिया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर चार से छह लोग अपने कंधों और हाथों से थामे, गर्दन तक भरे उफनते पानी के बीच जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। बहती धारा का वेग इतना तेज है कि हर कदम पर गिरने का खतरा है, फिर भी ये लोग बिना हिम्मत हारे महिला को अस्पताल तक पहुंचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
