विनय सिंह, हजारीबाग जेल, Iphone 15 और फैक्ट्री वार्ड/ live lagatar news
हजारीबाग में हुए भूमि घोटाले में शामिल विनय सिंह के मददगारों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. एक जेलर समेत 18 जेल कर्मियों और पूर्व जेलकर्मी अशोक शर्मा पर हुई कार्रवाई को इसी कड़ी से जोड़ करके देखा जा रहा है. इस सवाल का जवाब ढ़ूंढ़ने की कोशिश की जा रही है कि आखिर जेल के भीतर विनय सिंह को किसने मदद की? जेल प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी में यह सवाल उठ रहा है कि जेल के भीतर तक आईफोन 15 किसने पहुंचाया? किसकी मदद से विनय सिंह को फैक्ट्री वार्ड में ले जाया गया? फिर अस्पताल और अंतत: हालात अंडा सेल तक पहुंच गयी.
