Search

IAS विनय चौबे के साले शीपीज व सरहज के साथ विनय सिंह की कंपनी का करोड़ों का लेनदेन

शराब घोटाला और हजारीबाग में हुए भूमि घोटाले की जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को पता चला है कि IAS विनय चौबे के साले शीपीज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और कारोबारी विनय सिंह के बीच करोड़ों का लेन-देन हुआ है. विनय चौबे और विनय सिंह दोनों अभी जेल में हैं. हजारीबाग में भूमि घोटाला जिस वक्त हुआ, उस वक्त विनय चौबे वहां के उपायुक्त थे.
Follow us on WhatsApp