किसने बनाया ये रिकॉर्ड ? दिवाली पर धन की ऐसी बारिश पहले नहीं देखी !/ live lagatar news
इस दिवाली भारत के बाजारों में हुआ कुछ ऐसा जो देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ! कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दिवाली पर हुआ ₹6.05 लाख करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार — यानी पिछले साल से 25% ज्यादा! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “Vocal For Local” और “स्वदेशी दिवाली” अभियान ने ऐसा असर दिखाया कि लोगों ने विदेशी नहीं, बल्कि भारतीय उत्पादों को ही प्राथमिकता दी। 87% ग्राहकों ने देसी माल खरीदा और चीनी उत्पादों की मांग बुरी तरह गिर गई।
