पत्नी के अटूट सहयोग से अनिल बने ASO, टूटते रिश्तों के दौर में यह दंपती बना मिसाल
पलामू सीमा से सटे गढ़वा जिले के छपरदागा निवासी और पलामू से शिक्षा प्राप्त अनिल कुमार चौधरी ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता हासिल कर असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) पद प्राप्त किया है.उनकी सफलता जितनी उनकी मेहनत की कहानी है, उतनी ही उनके परिवार और पत्नी के अटूट साथ की मिसाल भी है.आज जब समाज में टूटते परिवारों और पति-पत्नी के बीच बढ़ती दूरी की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं, ऐसे समय में अनिल और उनकी पत्नी अनिता की जोड़ी अपने आप में एक मिसाल बनकर उभरी है.
