Search

विधानसभा अध्यक्ष की टीम ने मुख्यमंत्री की टीम को हराया, मैत्री मैच में नेताओं ने उठाया क्रिकेट का आनंद

Ranchi:  दिन में सेवा, जनसरोकार के कार्य और विधानसभा की गतिविधियां और शाम में खेल का आनंद. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत">https://lagatar.in/re-admission-form-being-given-to-students-for-rs-500-by-photocopying-in-ru-uproar-and-lockout-in-protest/39245/">हेमंत

सोरेन समेत मंत्री-विधायक क्रिकेट खेलकर तरोताजा हुए. धुर्वा के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री एकादश बनाम विधानसभा अध्यक्ष एकादशी के बीच खेले गए मैच में विधानसभा अध्यक्ष एकादश की टीम ने जीत दर्ज की. इसे भी पढ़ें : आरयू">https://lagatar.in/re-admission-form-being-given-to-students-for-rs-500-by-photocopying-in-ru-uproar-and-lockout-in-protest/39245/">आरयू

में फोटोकॉपी कर 500 रुपये में छात्रों को दिया जा रहा री-एडमिशन फॉर्म, विरोध में हंगामा-तालाबंदी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/CM11-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/CM13.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

मैत्री मैच का आयोजन जेएससीए स्टेडियम में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 ओवर में 73 रन बनाया. मुख्यमंत्री एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 4 रन, विधायक प्रदीप यादव 21 रन, विधायक विकास सिंह मुंडा ने 13 रन, विधायक इरफान अंसारी ने 1 रन, विधायक अनूप सिंह ने 7 और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नाबाद 11 रन बनाये.

विधायक अमित मंडल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

मुख्यमंत्री एकादश द्वारा दिए गए 73 रनों का पीछा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने 10 ओवर में 74 रन बना कर विजेता बना. विधानसभा अध्यक्ष एकादश की ओर से सबसे अधिक विधायक अमित मंडल ने 26 रन बनाये. मंडल को मैन ऑफ द मैच और विधायक रणधीर सिंह को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/CM12-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : घंटी">https://lagatar.in/teachers-appointed-on-bell-based-contract-will-get-extension-till-september-30-cm-hemant-approved/39219/">घंटी

आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को 30 सितंबर तक मिलेगा अवधि विस्तार, सीएम ने दी मंजूरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp