Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. खबर है कि थानास्तर पर हिस्ट्रीशीटरों की तलाश शुरू की गयी है. अभियान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि 112 हिस्ट्रीशीटर अभी जेल में हैं. अभियान में 207 हिस्ट्रीशीटरों का अभी तक पता नहीं चला है. एक बात और कि यूपी पुलिस ने जब हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगालनी शुरू की तो कई मजेदार तथ्य सामने आये.
पुलिस लंबे समय से गायब चल रहे हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की जानकारी हासिल कर रही थी. अभियान के क्रम में वेस्ट यूपी के रामपुर जिले में दो हिस्ट्रीशीटर मंदिरों से मिले. वे अपराध छोड़कर पुजारी बन गये थे और धार्मिक गतिविधियों में लगे हुए थे. एक हिस्ट्रीशीटर मजार पर मौलाना बना हुआ मिला.
इसे भी पढ़ें ; राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण
रामपुर पुलिस ने एक शाम-गांव के नाम अभियान चलाया
खबरों के अनुसार यूपी की रामपुर पुलिस ने एक शाम-गांव के नाम अभियान चलाया है. अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी शाम के समय गांवों में जाते हैं. गांव वालों संग चौपाल पर बैठक करते हैं चुनाव में शांति बनाये रखने की हिदायत और सहयोग की अपील करते हैं. कानून व्यवस्था हाथ में लेने या गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है.
किस गांव में कब कब अपराध हुआ. गांवों में रहने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाते हैं, पुराने अपराधियों को थाने में बुलाकर काउंसलिंग की जाती है. जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की तलाश कर उनके घरों पर दस्तक दी जाती है. क्राइम में लिप्त रहने पर कार्रवाई की जाती है. क्राइम छोड़ चुके हिस्ट्रीशीटरों को आगे भी शांति कायम रखने की हिदायत दी जाती है.
इसे भी पढ़ें ; विजय दिवस पर आज देहरादून में राहुल गांधी की मेगा रैली, शहीद सैनिकों को प्रियदर्शनी सम्मान से नवाजा जायेगा
जेल में बंद हैं 112 हिस्ट्रीशीटर
जांच अभियान के दौरान पुलिस को पता चला है कि 112 हिस्ट्रीशीटर अभी जेल में हैं. अभियान में 207 हिस्ट्रीशीटरों का अभी तक पता नहीं चला. पुलिस उनकी खोज में जुटी हैं. रामपुर की स्वार थाना पुलिस ने 35 साल से गायब होकर उत्तराखंड में रह रहे रामपुर के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है. एक हिस्ट्रीशीटर क्राइम करना छोड़कर एक मजार पर मुल्ला बनकर काम कर रहा हैं. सैफनी थाना पुलिस ने 17 साल से लापता चल रहे दो हिस्ट्रीशीटरों की तलाश की, तो खुलासा हुआ कि दोनों मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे हैं.