Search

विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति ने किया स्मार्ट सिटी का निरीक्षण

Ranchi : झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति ने सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया निरीक्षण किया. समिति के अध्यक्ष सरयू राय और विधायक मथुरा महतो ने जुपमी भवन पहुंचकर रांची स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लॉन, परियोजनाएं, खर्च, बजट और देश के अन्य स्मार्ट शहरों की तुलना में रांची की स्थिति की जानकारी ली. सरयू राय ने कहा कि स्मार्ट सिटी का आधारभूत संरचना हो या कमांड सेंटर, दोनों में बेहतर कार्य हुआ है, लेकिन भविष्य में इसका बेहतर संचालन और रख-रखाव हो सके, उसकी भी मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी ही करे. इस दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार और जीएम राकेश नंदक्योलियार ने समिति को सभी जानकारियां दी. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/used-to-carry-out-theft-incidents-in-six-police-station-areas-of-ranchi-5-arrested/">रांची

के छह थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को देते थे अंजाम, 5 गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp