Search

विधानसभा की आवास समिति अध्ययन यात्रा पर निकली

Ranchi: झारखंड विधानसभा की आवास समिति एक सप्ताह के अध्ययन यात्रा पर निकली है. समिति अपनी यात्रा के दौरान जमशेदपुर, सरायकेला, खूंटी, हजारीबाग, चतरा और लातेहार जिलों में उपायुक्त, उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें करेगी. इसमें संबंधित जिलों में सरकारी भवनों से जुड़ी योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेगी. जरूरत पड़ने पर स्थल का निरीक्षण करेगी. समिति की यात्रा 13 मई से 19 तक होगी. इसे भी पढ़ें - CCL">https://lagatar.in/cases-ranging-from-bribery-to-illegal-transactions-are-being-exposed-every-second-month-in-ccl/">CCL

में हर दूसरे माह उजागर हो रहे रिश्वतखोरी से लेकर अवैध लेनदेन तक के मामले
अध्य्यन समिति के लिए निर्धारित समीक्षा के बिंदु
1- जिले में पहले बनाये गये भवनों की वर्तमान स्थिति 2- पिछले तीन वर्षों में भवनों की मरम्मत 3- नये भवनों के निर्माण और मरम्मत के मुद्दे पर सरकार के साथ किये गये पत्राचार 4- भवनों में फायर फाइटिंग और तड़ित चालक की व्यवस्था 5- भवनों में पेयजल और उसकी शुद्धता की व्यवस्था 6- भवनों में बिजली और सोलर एनर्जी की व्यवस्था 7- सरकारी कार्यालयों में शौचालय की व्यवस्था 8- सरकारी स्कूलों और छात्रावासों की व्यवस्था 9- अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति 10- सरकारी गोदामों की स्थिति इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sp-did-not-pick-up-mlas-phone-police-reached-the-spot-after-one-and-a-half-hours/">बोकारो

: SP ने नहीं उठाया MLA का फोन, डेढ़ घंटे बाद क्राइम सीन पर पहुंची पुलिस
Follow us on WhatsApp