Search

संसद की उद्योग संबंधी स्थायी समिति की बैठक में विद्युत महतो ने लिया भाग, रामलला के दर्शन भी किए

Jamshedpur : उद्योग संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक शनिवार को लखनऊ में हुई. उक्त बैठक में 20 संसद सदस्यों के साथ जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. दो दिनों तक लखनऊ में चली बैठक के दौरान संसदीय समिति ने लखनऊ में स्थित कई औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण भी किया. सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि संसद की उक्त समिति अलग-अलग राज्यों में अध्ययन य़ात्रा पर जा रही है. दो दिन पहले समिति की श्रीनगर में बैठक हुई थी. वहां के बाद 3 एवं 4 सितंबर को लखनऊ में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि समिति की अगली बैठक 5 एवं 6 सितंबर को अहमदाबाद में होगी. बैठक के दौरान संसद की इस स्थायी समिति के सदस्यों की औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठकें होती हैं. जिसमें उद्योगों की स्थापना की आधारभूत जानकारियों से सदस्य अवगत होते हैं.

अयोध्या पहुंच रामलला का सांसद ने किया दर्शन

संसदीय समिति की बैठक के बाद जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो अयोध्या पहुंचे. वहां उन्होंने श्रीराम लला का दर्शन किया. इस दौरान पुजारी हेमंत दास ने पूजन कराया. रामलला के दर्शन के बाद सांसद  हनुमान गढ़ी भी गए. इस दौरान उन्होंने राममंदिर का निर्माण कार्य भी देखा. अयोध्या में विद्युत वरण महतो के साथ गुजरात के पाटन के सांसद भरत सिंह दाबी एवं नासिक के सांसद हेमंत गोडसे भी थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp