संसद की उद्योग संबंधी स्थायी समिति की बैठक में विद्युत महतो ने लिया भाग, रामलला के दर्शन भी किए

Jamshedpur : उद्योग संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक शनिवार को लखनऊ में हुई. उक्त बैठक में 20 संसद सदस्यों के साथ जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. दो दिनों तक लखनऊ में चली बैठक के दौरान संसदीय समिति ने लखनऊ में स्थित कई औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण भी किया. सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि संसद की उक्त समिति अलग-अलग राज्यों में अध्ययन य़ात्रा पर जा रही है. दो दिन पहले समिति की श्रीनगर में बैठक हुई थी. वहां के बाद 3 एवं 4 सितंबर को लखनऊ में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि समिति की अगली बैठक 5 एवं 6 सितंबर को अहमदाबाद में होगी. बैठक के दौरान संसद की इस स्थायी समिति के सदस्यों की औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठकें होती हैं. जिसमें उद्योगों की स्थापना की आधारभूत जानकारियों से सदस्य अवगत होते हैं.
Leave a Comment