लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 12 के खिलाफ चार्ज फ्रेम
सदन में गूंजेगी 12 महिला विधायकों की आवाज
इस बार के चुनाव में 12 विधायकों को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है. इनमें कल्पना सोरेन, लुईस मरांडी, सविता महतो, निशत आलम, दीपिका पाडेय सिंह, ममता देवी, श्वेता सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्णिमा साहू, रागिनी सिंह, मंजू कुमारी, और नीरा यादव शामिल हैं. वहीं विधानसभा में 19 नए चेहरे अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. सदन में पहली बार पहुंचने वाले विधायकों में रौशन लाल चौधरी, शुत्रध्न महतो, प्रदीप प्रसाद, मंजू कुमारी, कुमार उज्जवल, रागिनी सिंह, रामसूर्या मुंडा, मो. ताजउद्दीन, आलोक सोरेन, सुदीप गुड़िया, धनंजय सोरेन, श्वेता सिंह, सुरेश बैठा, निशत आलम, नरेश प्रसाद सिंह, चंद्रदेव महतो, निर्मल महतो, जयराम महतो और पूर्णिमा साहू शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -ब्लॉक">https://lagatar.in/women-entitled-to-mainiyan-samman-yojana-are-forced-to-take-rounds-of-the-block-babulal-marandi/">ब्लॉकका चक्कर लगाने को मजबूर हैं मंईयां योजना की हकदार महिलाएः बाबूलाल मरांडी [wpse_comments_template]
Leave a Comment