alt="" width="750" height="375" />
17 नवंबर तक होगी टिकट की बिक्री
जेएससीए स्टेडियम के बाहर बने काउंटर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टिकट की बिक्री की जा रही है. दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच ब्रेक रखा गया है. 17 नवंबर तक टिकटों की बिक्री होगी. एक व्यक्ति अधिकतम तीन टिकट ले सकता है. 900 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक के टिकट दर्शकों के लिए रखे गये हैं. इसे भी पढें - धरती">https://lagatar.in/the-cm-handed-over-the-land-endowment-lease-to-the-descendants-of-dharti-aba-said-the-person-among-the-tribal-society-is-involved-in-the-development-of-the-state/">धरतीआबा के वंशज को CM ने सौंपा भूमि बंदोबस्ती पट्टा, कहा,’आदिवासी समाज के बीच का व्यक्ति राज्य के विकास में है जुटा’
स्टेडियम में अब 40 हजार दर्शक देख पायेंगे मैच, सरकार ने दी इजाजत
पूर्व में राज्य सरकार ने स्टेडियम की क्षमता से आधे दर्शकों को ही मैच देखने की इजाजत दी थी. ऐसे में 18 से 20 हजार दर्शक ही मैच का लुत्फ उठा सकते थे. लेकिन अब राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद करीब 40 हजार दर्शक इस मैच का मजा ले सकेंगे.कैसा रहेगा मैच के दिन का मौसम
हालांकि रांची में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मैच के आयोजन पर ग्रहण लगता दिख रहा है. बारिश से बचाने के लिए सभी पिच को पूरी तरह कवर दिया गया है. रांची मौसम विभाग की मानें तो 18 और 19 नवंबर को राजधानी में बादल छाये रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना है. बारिश की आशंका के चलते रांची के क्रिकेट फैंस को मायूसी भी झेलनी पड़ सकती है. इसे भी पढें - बिरसा">https://lagatar.in/youth-sudesh-kumar-mahato-should-take-responsibility-of-fulfilling-birsas-dream/">बिरसाके सपने को साकार करने की जिम्मेदारी निभाये युवा-सुदेश कुमार महतो [wpse_comments_template]

Leave a Comment