Koderma: कई देशों में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट ने तबाही मचा दी है. देश में दिल्ली और मुंबई समेत कई महानगरों में भी इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब कोडरमा जिले में भी कोरोना के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है. सदर अस्पताल के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को हुई जांच में 26 नए मामले सामने आये. इससे पहले सोमवार व मंगलवार को 12-12 व बुधवार को 13 नए मामले सामने आए थे. CS डॉ. डीपी सक्सेना ने बताया कि नए मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण ओमीक्रॉन वैरिएंट पहलू का भी ध्यान रखा गया है. ऐसे में ओमीक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने के लिए पांच संक्रमितों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजा गया है. जिले में गुरुवार को 410 लोगों की जांच हुई. इसमें 26 लोगों के सक्रमित होने की पुष्टि हुई. आरटीपीसीआर टेस्ट में 18, एंटीजन टेस्ट में चार और ट्रूनेट टेस्ट में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. नए मामलों के साथ जिले में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 68 हो गई है. सदर अस्पताल में कोरोना के चार मरीज भर्ती हैं. घरों में 36 मरीज आइसोलेटेड होकर रह रहे हैं. जिले में अब तक 4,08,683 लोगों के टेस्ट लिए जा चुके हैं. जिनमें से कुल 12871 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिग कॉलेज भवन को कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसमें ओमीक्रॉन वैरिएंट के लिए अलग से वार्ड बनाया जाएगा. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से रोज कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, वह अत्यंत चिंता का विषय है. दिसंबर में 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलना कोरोना की तीसरी लहर का दस्तक माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है. सभी लोग मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें और शारीरिक दूरी का पालन करें.
इसे भी पढ़ें- मुख्य">https://lagatar.in/the-chief-election-commissioner-praised-the-electoral-reforms-of-the-modi-government-said-the-voter-list-will-be-clean/">मुख्य
चुनाव आयुक्त ने मोदी सरकार के चुनावी सुधार की तारीफ की, कहा, मतदाता सूची साफ सुथरी हो जायेगी स्वास्थ्य विभाग तैयार है
सिविल सर्जन डॉ. डीपी सक्सेना ने कहा कि जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी तैयार है. जांच का दायरा बढ़ाया गया है. साथ ही वैक्सिनेशन के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना के सभी वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीन कारगर है. संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए शुरुआती दौर में ही कोविड गाइडलाइन का पालन आमजनों के लिए लाभकारी होगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में 20 बेड बच्चों के लिए और 30 आक्सीजनयुक्त बेड मरीजों के लिए तैयार है. जिले में अब तक वैक्सीन का प्रथम डोज 4,10,156 और दूसरा डोज 23,209 लोगों को दिया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम
मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे [wpse_comments_template]
Leave a Comment