Search

झारखंड में कोविड को लेकर सतर्कता बढ़ी, एयरपोर्ट- रेलवे स्टेशनों पर जांच शुरू होगी

 Ranchi  : देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं. इसे  देखते हुए झारखंड सरकार अलर्ट हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज रांची के सदर अस्पताल में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें सभी जिलों के डॉक्टरों, स्वास्थ्य अधिकारियों और नर्सिंग स्टाफ ने हिस्सा लिया. बैठक में देश में सामने आए कोरोना के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 को लेकर चर्चा की गई. मंत्री ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है, लेकिन सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लगेगा जांच कैंप डॉ. अंसारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर अब राज्य के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड जांच शुरू की जाएगी. अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. रांची में मिला एक केस, बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की सलाह मंत्री ने कहा कि रांची में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसकी उम्र ज़्यादा है और उसे पहले से कुछ बीमारियाँ भी थीं. उन्होंने कहा कि यह वायरस ज़्यादातर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को जल्दी पकड़ता है, इसलिए उन्हें खास सावधानी बरतने की जरूरत है. ऑक्सीजन प्लांट चालू होंगे, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द डॉ. अंसारी ने बताया कि राज्य में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट्स को फिर से चालू किया जा रहा है ताकि किसी भी इमरजेंसी में दिक्कत न हो. साथ ही डॉक्टरों की छुट्टियाँ फिलहाल रद्द कर दी गई हैं और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा सम्मान स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि जो भी डॉक्टर और नर्स अच्छा काम करेंगे, सरकार उन्हें सम्मानित करेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp