Latehar : डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार के द्वारा गठित विजिलेंस टीम ने बुधवार को भी विभिन्न आवासीय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापामारी की. इस दौरान होल्डिंग टैक्स मद में 9841 रुपये, वाटर यूचर्ज चार्ज मद में 11488 रुपये, ट्रेड लाइसेंस मद में 7600 रुपये वसूले गये. इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने पर पांच लोगों से 2300 रुपये व पॉलीबैग का उपयोग करते पाये जाने पर एक दुकानदार से एक सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. दुकान किराया मद में तीन हजार रुपये वसूले गये. परीक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने लोगों से अपने दुकानों का ट्रेड लाइसेंस बनाने, आवासीय परिसर व जमीन को होल्डिंग टैक्स निर्धारण करने एवं समय पर होल्डिंग टैक्स जमा करने की अपील की. छापामारी अभियान में नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत, राजू प्रसाद, संजीव कुमार, रंधीर कपूर, आदित्य सिंह, सोनू कुमार, अजीत कुमार व राकेश कुमार पांडेय आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में रामनवमी की प्रशासनिक तैयारी शुरू, ड्रोन कैमरे से ली गई छतों की तलाशी