Search

एक्सीडेंट के बाद विजय देवरकोंडा ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- आप चिंता मत करिए

Lagatar desk :  साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा एक सड़क हादसे का शिकार होते-होते बच गए. यह पूरी घटना जोगुलांबा जिले के नेशनल हाइवे-44 पर हुई, जहां उनकी कार को पीछे से दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी. 

 

जानकारी के मुताबिक एक्टर की कार को नुकसान हुआ है लेकिन राहत की बात ये है कि एक्टर सेफ हैं वहीं जानकारी ये मिल रही है कि विजय के ड्राइवर ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.  

 

 

पुट्टपर्थी से हैदराबाद लौटते समय हुआ हादसा

 

यह घटना उस वक्त हुई जब विजय आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी (श्री सत्य साईं बाबा का जन्मस्थान) से हैदराबाद लौट रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बोलेरो वाहन अचानक दाहिनी ओर मुड़ गया, जिससे विजय की लेक्सस कार उससे टकरा गई. टक्कर के चलते कार के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी को चोट नहीं आई.

 

हादसे के समय विजय के साथ कार में दो अन्य लोग भी मौजूद थे. घटना के तुरंत बाद अभिनेता की टीम ने बीमा दावा दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि दुर्घटना मामूली थी और कोई घायल नहीं हुआ.

 

 

विजय देवरकोंडा ने दी फैंस को राहत की खबर

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस चिंतित हो उठे. इसे देखते हुए विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपनी स्थिति स्पष्ट की और फैंस को राहत दी.उन्होंने लिखा-ऑल इज वेल. कार को टक्कर लगी, लेकिन हम सब ठीक हैं.मैंने आज स्ट्रेंथ वर्कआउट भी किया, अभी-अभी घर लौटा हूं. थोड़ा सिर दर्द है. अब बिरयानी और नींद से ही सब ठीक होगा.आप सभी को ढेर सारा प्यार, परेशान मत होइए

 

विजय का यह मज़ाकिया अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आया और उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके साथ ही, कार को हुए मामूली नुकसान का एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया, जिससे पुष्टि होती है कि हादसा गंभीर नहीं था.

 

सगाई की खबरों के बीच आया हादसा

गौरतलब है कि यह एक्सीडेंट उस वक्त सामने आया है, जब विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरें भी चर्चा में हैं. हालांकि दोनों की ओर से इन खबरों पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने 3 अक्टूबर को हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई की है और फरवरी 2026 में शादी की योजना बना रहे हैं.

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो...

विजय देवरकोंडा आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनकी आगामी फिल्मों में राहुल सांकृत्यायन द्वारा निर्देशित ‘राउडी जनार्दन’ और वीडी 14 शामिल हैं. उन्हें पिछली बार गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किंगडम’ में देखा गया था.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp