Search

Vijay Deverakonda ने Social Media पर शेयर किया Liger का फर्स्ट लुक

LagatarDesk: एक्टर Vijay Deverakonda की नयी फिल्म Liger का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म निर्माता Karan Johar, लीड एक्टर्स Vijay और Ananya ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी है. यह फिल्म Dharma Production के बैनर तले बनी है. काफी समय से यह फिल्म चर्चा में है. यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी. हिंदी, तमिल, तालुगु, कन्नड़, मलयालम. इसमें Vijay एक फाईटर के किरदार में दिखेंगे. इसे भी पढ़ें: दो">https://lagatar.in/corona-vaccination-started-in-rims-corona-vaccine-will-be-given-to-100-people/18803/">दो

बंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना, करीब 10 लाख रूपये की हुई चोरी जानकारी के लिए बता दें कि Liger मिक्स्ड ब्रीड शेर होता है जो male lion और female tiger के मेल से बनता है.

फिल्म के लिए की कड़ी मेहनत

एक्टर Vijay Deverakonda ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. एक्ट्रेस Ananya Pandey भी इस फिल्म में Vijay के साथ नजर आले वाली हैं. इससे पहले लॉकडाउन के समय Vijay की एक फिल्म World Famous Lover रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी. [caption id="attachment_18827" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/movie.png"

alt="" width="600" height="400" /> पहली बार दिखेगी अनन्या और विजय की जोड़[/caption]

Vijay Deverakonda की पहली हिंदी डेब्यू है Liger

साउथ इंडियन सेनसेशन Vijay Deverakonda अब बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. Vijay ने साउथ में काफी कम समय में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है. इसे भी पढ़ें: अर्नब">https://lagatar.in/arnab-tells-the-silence-of-main-stream-media-on-chat-they-can-only-run-fake-news/18798/">अर्नब

चैट पर मेन स्ट्रीम मीडिया की चुप्पी बताता है कि वह सिर्फ फर्जी खबरें ही चला सकती है साउथ इंडियन एक्टर्स इनकी एक्टिंग को बहुत appreciate करते हैं. साल 2017 में आयी फिल्म Arjun Reddy से अपनी अभिनय का प्रमाण दे चुके हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर Sandeep Reddy Wanga ने डायरेक्ट किया है. [caption id="attachment_18828" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/arjun-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> फिल्म अर्जुन रेड्डी को लेकर इंडस्ट्री में काफी हंगामा मचा था[/caption] इस फिल्म से ही एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म Arjun Reddy कई और भाषाओं में भी बनाया गया है. बॉलीवुड में 2019 में आयी फिल्म Kabir Singh इसी की हिंदी रीमेक है. Arjun Reddy को लेकर बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सीज हुई थी. इसे भी पढ़ें: 6th">https://lagatar.in/final-hearing-on-6th-jpsc-on-3-february-high-court/18807/">6th

JPSC पर अंतिम सुनवाई 3 फरवरी को – हाईकोर्ट

National Crush Of India Male बने Vijay

पिछले साल Vijay Deverakonda ने National Crush Of India Male का खिताब अपने नाम किया. वहीं एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने National Crush Of India Female का खिताब जीता. दोनों एक्टर्स ने एक साथ दो फिल्मों में काम किया है. लोग दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. फैंस चाहते हैं कि Rashmika और Vijay दोनों फिर से स्क्रीन पर साथ दिखें. [caption id="attachment_18829" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/rash.png"

alt="" width="600" height="400" /> फैंस रश्मिका और विजय की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं[/caption]
Follow us on WhatsApp