Search

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' हुई पोस्टपोन ,इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म `किंगडम` रिलीज को तैयार है. पहले ये फिल्म 30 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इसकी रिलीज डेट को टाल दिय़ा है. अब ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/DJn2MmpzoF9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJn2MmpzoF9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sithara Entertainments (@sitharaentertainments)

"> पोस्टपोन हुआ विजय देवरकोंडा की किंगडम : हाल ही में एक्टर ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर  कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- हमारे प्यारे दर्शकों को हम बताना चाहते हैं कि हमारी फिल्म `किंगडम` की रिलीज जो पहले 30 मई को होने वाली थी को आगे बढ़ा दिया गया है. "> अब `किंगडम` 4 जुलाई को रिलीज होगी. हमने इसे ओरिजिनल डेट पर ही रिलीज करने का विचार किया लेकिन देश के मौजूदा हालात को देखते हुए हमने इसे आगे बढ़ा दिया है. किंगडम का टीजर इस साल फरवरी में रिलीज किया गया था और इसने सभी का ध्यान खींचा था. इस नए अवतार में विजय के फैंस उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं. गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित `किंगडम` में भाग्यश्री बोरसे लीड रोल में हैं.किंगडम` के अलावा विजय के पास कई प्रोजेक्ट हैं. वह VD14 और SVC 59 में नजर आएंगे. ऐसी खबरें हैं कि VD14 के लिए रश्मिका मंदाना को फीमेल लीड के तौर पर लिया गया है. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.   इसे भी पढ़े - आमिर">https://lagatar.in/aamirs-film-sitare-zameen-par-is-a-remake-of-champions-users-said-he-is-really-a-perfectionist/">आमिर

की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ निकली ‘चैंपियंस’ की रीमेक, यूजर्स बोले- सच में परफेक्शनिस्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp