https://www.instagram.com/p/DJn2MmpzoF9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> पोस्टपोन हुआ विजय देवरकोंडा की किंगडम : हाल ही में एक्टर ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- हमारे प्यारे दर्शकों को हम बताना चाहते हैं कि हमारी फिल्म `किंगडम` की रिलीज जो पहले 30 मई को होने वाली थी को आगे बढ़ा दिया गया है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
"> अब `किंगडम` 4 जुलाई को रिलीज होगी. हमने इसे ओरिजिनल डेट पर ही रिलीज करने का विचार किया लेकिन देश के मौजूदा हालात को देखते हुए हमने इसे आगे बढ़ा दिया है. किंगडम का टीजर इस साल फरवरी में रिलीज किया गया था और इसने सभी का ध्यान खींचा था. इस नए अवतार में विजय के फैंस उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं. गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित `किंगडम` में भाग्यश्री बोरसे लीड रोल में हैं.किंगडम` के अलावा विजय के पास कई प्रोजेक्ट हैं. वह VD14 और SVC 59 में नजर आएंगे. ऐसी खबरें हैं कि VD14 के लिए रश्मिका मंदाना को फीमेल लीड के तौर पर लिया गया है. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. इसे भी पढ़े - आमिर">https://lagatar.in/aamirs-film-sitare-zameen-par-is-a-remake-of-champions-users-said-he-is-really-a-perfectionist/">आमिर#Kingdom">https://twitter.com/hashtag/Kingdom?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Kingdom
">https://t.co/uQUjpngygD">pic.twitter.com/uQUjpngygD
July 04, 2025. Will see you in the cinemas :) pic.twitter.com/uQUjpngygD
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May">https://twitter.com/TheDeverakonda/status/1922528337773130180?ref_src=twsrc%5Etfw">May
14, 2025
की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ निकली ‘चैंपियंस’ की रीमेक, यूजर्स बोले- सच में परफेक्शनिस्ट