Search

विजय -फातिमा की फिल्म 'उल जलूल इश्क' का नाम बदला ,शेयर किया पोस्ट

  Lagatardesk : विजय वर्मा -फातिमा सना शेख क स्टारर फिल्म `उल जलूल इश्क` को नया शीर्षक मिला है .अब इसका नाम बदल कर गुस्ताख इश्क` रख दिया गया है. हाल में मेकर्स ने अपने अपने इंस्ग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.
https://www.instagram.com/p/DIge9nKKqf2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIge9nKKqf2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

"> शेयर किए पोस्ट में जिसमें विजय और फातिमा एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे .जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री दिखाइ दे रही है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गुस्ताख़ इश्क़ मनीष मल्होत्रा के स्टेज 5 प्रोडक्शन की आगामी फ़िल्म का नया शीर्षक है, जिसका पहले नाम “उल जलूल इश्क़” था अब इसकी नाम गुस्ताख इश्क` है.   फिल्म का निर्माण और कलाकार : फिल्म के अनाउंसमेंट के दौरान मनीष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था, `बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क, सच पूछिए तो मेरे हुजूर उल जलूल है इश्क. मुझे हमारे स्टेज 5 प्रोडक्शन के तीसरे फिल्म प्रोडक्शन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. विभु पुरी द्वारा लिखित और निर्देशित एक खूबसूरत फिल्म उल जलूल इश्क फिल्म की शूटिंग 9 जनवरी से इन बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख के साथ शुरू होगी  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp