की रण में अकेले उतरेगी कांग्रेस, प्रियंका ने किया ऐलान
विजय मशाल का भ्रमण कराया गया
रेजिमेंट सेंटर में विजय मशाल का भ्रमण कराया गया. इस दौरान सेना के 1971 के युद्ध के इतिहास को साझा करते हुए युद्ध के वीर सैनिकों और विरांगनाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया गया. बताते चलें कि विजय मशाल 1971 के युद्ध के परमवीर और महावीर चक्र विजेताओं के गांवो से भी गुजर रही है. विजय मशाल उन क्षेत्रों में जा रही है, जहां 1971 की युद्ध लड़ा गया था. सेना विजय मशाल के आगमन पर 14 नवंबर से 18 नवंबर तक विजय महोत्सव मनायेगी. इसके तहत सेना के कैंप सहित रामगढ़ शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसे भी पढ़ें - Ramgarh">https://lagatar.in/ramgarh-children-are-natures-gift-we-need-to-nurture-them-sudhir-mangalesh/">Ramgarh: बच्चे प्रकृति के उपहार हैं, हमें उन्हें संवारने की जरूरत है- सुधीर मंगलेश [wpse_comments_template

Leave a Comment