Search

विजय मशाल पहुंची सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़

Ramgarh : 1971 के भारत- पाक युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर पूरे भारतवर्ष में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है. 1971 युद्ध के वीर सैनिकों के सम्मान में उनके शौर्य और वीरता की प्रतीक विजय मशाल को पूरे देश में जगह- जगह ले जायी जा रही है. इसी क्रम में आज विजय मशाल रामगढ़ पहुंची, जहां सेना और रामगढ़ के लोगों ने मशाल का अभिनंदन किया. इसके उपरांत विजय मशाल सिख रेजीमेंट सेंटर ले जाया गया, जहां सेना के अधिकारियों और जवानों ने मशाल को सलामी दी. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/congress-will-go-alone-in-up-priyanka-announced/">यूपी

की रण में अकेले उतरेगी कांग्रेस, प्रियंका ने किया ऐलान

विजय मशाल का भ्रमण कराया गया

रेजिमेंट सेंटर में विजय मशाल का भ्रमण कराया गया. इस दौरान सेना के 1971 के युद्ध के इतिहास को साझा करते हुए युद्ध के वीर सैनिकों और विरांगनाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया गया. बताते चलें कि विजय मशाल  1971 के युद्ध के परमवीर और महावीर चक्र विजेताओं के गांवो से भी गुजर रही है. विजय मशाल उन क्षेत्रों में  जा रही है, जहां 1971 की युद्ध लड़ा गया था. सेना विजय मशाल के आगमन पर 14 नवंबर से 18 नवंबर तक विजय महोत्सव मनायेगी. इसके तहत सेना के कैंप सहित रामगढ़ शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसे भी पढ़ें - Ramgarh">https://lagatar.in/ramgarh-children-are-natures-gift-we-need-to-nurture-them-sudhir-mangalesh/">Ramgarh

:  बच्चे प्रकृति के उपहार हैं, हमें उन्हें संवारने की जरूरत है-  सुधीर मंगलेश
[wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp