LagatarDesk: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी अब हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. विजय की पहली हिंदी फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे. इस फिल्म में खास बात यह है कि विजय सेतुपति के अपोजिट कैटरीना कैफ होंगी. विजय सेतुपति की तमिल फिल्म ‘मास्टर’ इसी शुक्रवार को हिंदी में भी रिलीज हो रही है.
इसे भी पढ़ें: संताल हूल और बिरसा उलगुलान के बाद झारखंड के सबसे बड़े नायक हैं शिबू सोरेन
नॉर्थ इंडिया में भी है जबरदस्त फैन फोलोइंग
विजय साउथ के बाद नॉर्थ इंडिया में धीरे-धीरे अपना बड़ा प्रशंसक वर्ग तैयार कर चुके हैं. विजय सेतुपति की हिंदी फिल्म का इन दिनों बेसब्री से इंतजार हो रहा है. पहले आमिर खान ने विजय को हिंदी सिनेमा में डेब्यू कराने की जिम्मेदारी ली थी. इसलिए फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनके लिए एक खास रोल भी लिखा गया. लेकिन विजय मनमौजी कलाकार हैं और उन्हें लगा कि बॉलीवुड की भीड़ में कहीं वह खो न जायें.
इसे भी पढ़ें:राज्य में सक्रिय आपराधिक गिरोह पर कसेगा नकेल, पुलिस मुख्यालय बना रहा स्पेशल स्ट्रेटेजी
विजय ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ना कहा, तो आमिर ने फिल्म ‘विक्रमवेधा’ का रीमेक करने से इंकार कर दिया. ‘विक्रमवेधा’ आर माधवन और विजय की तमिल बलॉकबस्टर फिल्म थी.
अगले कुछ साल के लिए लाइन अप तैयार कर चुके हैं विजय
विजय सेतुपति आजकल काफी व्यस्त चल रहे हैं. वह अगले दो-तीन साल तक के लिए अपनी कहानियों का लाइन अप तैयार कर चुके हैं. लेकिन उनको ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों के निर्देशक श्रीराम राघवन की कहानी बहुत पसंद आयी है. उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी है. मामला सिर्फ तारीखों पर अटका हुआ है.
श्रीराम राघवन की इस फिल्म में काम करने के लिए कैटरीना कैफ ने भी हां कर दी है. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.
इसे भी पढ़ें:एयर इंडिया की महिला पायलटों ने रचा इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे रूट पर भरी उड़ान
पोंगल पर रिलीज हो रही है ‘मास्टर’
विजय सेतुपति का नया साल पोंगल पर लोकेश कंगराज निर्देशित फिल्म ‘मास्टर’ से शुरू हो रहा है. विजय सेतुपति को नोर्थ इंडिया के दर्शकों ने साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्रमवेधा’ से नोटिस करना शुरू किया. इसके बाद ‘96’, ‘पेटा’ और ‘सुपर डीलक्स’ जैसी फिल्मों से वह ज्यादा फेमस हुए. तमिल सिनेमा के साथ सबटाइटल के साथ तमिल फिल्में देखने वाले दूसरी भाषाओं के दर्शकों के भी सुपरस्टार बन चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:धनबाद : ट्रैफिक पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान, अवैध पार्किंग में लगे वाहनों को किया जब्त