Search

विजय शेखर शर्मा फिर बने पेटीएम के एमडी और सीईओ, शेयरहोल्डर्स ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

LagatarDesk :    देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की कुर्सी बच गयी. पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट आने के कारण विजय शेखर शर्मा को उनके पद से हटाने की बात चल रही थी. एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिडेट (IIAS) ने विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व पर सवाल उठाये थे. लेकिन पेटीएम की वार्षिक आम बैठक में विजय शेखर शर्मा ने एक बार फिर से निवेशकों का भरोसा जीत लिया है. शेयरहोल्डर्स ने उन्हें फिर से पेटीएम का एमडी और सीईओ चुना. 99.67 फीसदी शेयर होल्डर्स ने विजय शेखर शर्मा के फेवर में वोट दिया. (पढ़ें, CM">https://lagatar.in/fake-twitter-account-created-in-the-name-of-kalpana-soren-wife-of-cm-hemant-soren-complaint-filed/">CM

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, शिकायत दर्ज)

लिस्टिंग के बाद पेटीएम के शेयर में 60 फीसदी की आयी गिरावट

बता दें कि शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आयी है. लिस्टिंग के बाद इसकी मार्केट वैल्यू में 60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. जिसकी वजह से विजय शेखर शर्मा में नेतृत्व और पेटीएम के बिजनेस मॉडल पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन शेयरहोल्डर्स ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसे भी पढ़ें : बारिश">https://lagatar.in/trouble-due-to-rain-water-water-city-power-cut-know-the-condition-of-jharkhand/">बारिश

से परेशानी, पानी-पानी शहर, पावर कट, जानिये झारखंड का हाल…  

पेटीएम में विजय शर्मा री 8.92 फीसदी हिस्सेदारी

बीएसई पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, विजय शेखर शर्मा की कंपनी में 8.92 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते है. वहीं एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी (24.88 फीसदी), एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड (17.46 फीसदी), सैफ III मॉरीशस कंपनी लिमिटेड ( 10.59 फीसदी), अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (6.26 फीसदी) और सैफ पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड (4.50 फीसदी) कुछ बड़े स्टेकहोल्डर्स में शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-august-policeman-murder-case-shocking-revelations-of-nia-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।22 अगस्त।। [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp