Search

‘व्हाइट’ की शूटिंग को लेकर विक्रांत मैसी का अपडेट, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk  : एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म `व्हाइट` में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, उन्होंने इस पर अपडेट शेयर किया है. हाल हा में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया है. शेयर किए तस्वीर में एक्टर आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के साथ नजर आ रहे है.
https://www.instagram.com/p/DKANkahTDk0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DKANkahTDk0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

"> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - अपने गुरु श्री श्री रवि शंकर जी की कहानी को जीवंत करने के लिए मैं बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं. मैं केवल आपके जूतों में कदम रखने का प्रयास कर सकता हूं गुरुदेव. हालांकि यह व्यर्थ है, लेकिन मुझे कोशिश करनी चाहिए.   इस महीने से शुरू होगी शूटिंग : विक्रांत ने आगे लिखा है, धरती मां पर बहुत ही कम ऐसा होता है, जब आप जैसी निस्वार्थ आत्माओं की झलक मिलती है. मेरे प्यारे शुभचिंतकों, मैं बहुत घबराया हुआ हूं. मुझे हर कदम पर आपकी जरूरत होगी. फिल्म `व्हाइट` सिनेमाघरों में रिलीज होगी`. हालांकि, एक्टर ने रिलीज डेट पर कोई अपडेट शेयर नहीं किया है. यह जरूर बताया है कि फिल्म की शूटिंग, अगस्त 2025 में शुरू होगी   यूजर्स ने जताया विक्रांत पर भरोसा : विक्रांत के इस पोस्ट पर फैंस और नेटिजन्स उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, श्री श्री रविशंकर का किरदार आपसे बेहतर भला कौन निभा सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस किरदार को निभाने के लिए आप ही बेस्ट है. एक यूजर ने लिखा, आपको यह मौका मिला है. हमें यकीन है कि आप इस किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp