Search

गावां : भाईचारे के साथ मनाया गया कुर्बानी का त्योहार बकरीद

Ganwa (Giridih) : त्याग व बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद गुरुवार 29 जून को पूरे गावां प्रखंड में आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच मनाया गया. सुबह लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दिया. ईदगाहों में नमाज के बाद मेले जैसा दृश्य रहा. [caption id="attachment_683220" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/BAKRID-POLICE-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस बल[/caption] विधि व्यवस्था को लेकर सभी ईदगाहों व चौक चौराहों पर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी. मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि ईद उल अजहा कुर्बानी का पर्व है. इस मौके पर अपने पालनहार और सुन्नत इब्राहिमी को राजी करने के लिए कुर्बानी पेश करते हैं. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास, थाना प्रभारी सनी सुप्रभात, एसआई दीपक कुमार सिंह, मनरेगा बीपीओ भिखदेव पासवान समेत कई मजिस्ट्रेट मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/village-after-three-days-of-rain-the-faces-of-the-farmers-returned-bright/">यह

भी पढ़ें : गावां : तीन दिनों की बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp