Search

गांवा : ओडिशा रेल हादसे में गिरिडीह के गावां का युवक लापता

Ganwa (Giridih). गावां थाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी गंगा भुइयां के पुत्र पवन कुमार ओडिशा रेल दुर्घटना में लापता हो गया है. रेल हादसे के बाद से अब तक युवक की कोई खबर नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं. जानकारी के अनुसार युवक चेन्नई में मजदूरी करता था. वह छुट्टी में अपने घर आया था. मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव ने बताया कि चेन्नई वापस जाने के लिए पवन कोलकाता से कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार हुआ. ट्रेन हादसे से पहले उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. किंतु हादसे के बाद से अब तक उसका कोई कॉल नहीं आया है. परिजनों ने उसे कई बार फोन किया किंतु बात नहीं हो पाई. अंत में गंगा भुइयां जनप्रतिनिधि लालो भुइयां के साथ अपने बेटे को ढूंढने ओडिशा चले गए. वहां उन्होंने सभी शवों का मुआयना किया किंतु उनमें उनका बेटा नजर नहीं आया. हालांकि एक शव को लेकर उन्हें संदेह है, लेकिन अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है. वहीं अन्य परिजन उसे ढूंढने कोलकाता गए हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके. इधर परिजन सहित पूरा गांव भगवान से उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=657844&action=edit">यह

भी पढ़ें:तिसरी प्रखंड के कई गांवों में चिकन पॉक्स का प्रकोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp