Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड के तराई गांव में स्थित शिव मंदिर में स्थापित भगवान शिव व माता पार्वती की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार 29 अप्रैल को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व किशोरी गांव के सकरी नदी से कलश में जल भरकर तराई, गोरियांचु, चरकी, भटगढ़वा सहित आसपास के गांवों व मोहल्लों का भ्रमण करते हुए पुन: शिव मंदिर पहुंची.
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया. इस दौरान हर हर महादेव, जय माता दी, जय बजरंगबली, राधे-राधे, जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया. नवयुवक कमिटी तराई के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि 29 अप्रैल से 5 मई तक यज्ञ का कार्यक्रम होगा. 5 मई को पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा. अंतिम दिन 5 मई को रात्रि में निशा दुबे के जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
सभी अनुष्ठान आचार्य दशरथ पंडित, बाल व्यास शास्त्री, साध्वी नीलम शास्त्री की देखरेख में संचालित हो रहा है. यजमान के रूप मे देवकिशोर प्रसाद यादव व उनकी पत्नी गिरिजा देवी शामिल हैं. कलश यात्रा में पिंटू कुमार, भूखन यादव, राजू यादव, अजय यादव, प्रह्लाद यादव, चन्दन यादव, पंचम यादव समेत कई लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न