: सड़क चौड़ीकरण में अधिक जमीन लेने के फैसले का विरोध, ग्रामसभा में गोलबंद हुए ग्रामीण
झारखंड में 25 से अधिक लोगों की भूख से मौत हुई है- पचाठी सिंह
स्वराज मजदूर संघ के पचाठी सिंह ने कहा कि झारखंड में 2017 से 2021 के बीच 25 से अधिक लोगों की भूख से मौत हुई है. जान्हों ग्राम की जानवा देवी ने कहा कि पहले उनके परिवार का पीएच कार्ड था. कुछ वर्ष खाद्यान्न मिलने के बाद उनका राशन कार्ड बगैर किसी सूचना के रद्द कर दिया गया. बहुत मिन्नत के बाद हरा राशन कार्ड बनाया गया, लेकिन डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. सभा को श्यामा सिंह, पानपती देवी, दीपू सिंह व मकलदेव सिंह आदि ने भी संबोधित किया.प्रधानमंत्री के नाम 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया
सभा का संचालन प्रेमा तिग्गा ने किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. मांग पत्र में जन वितरण प्रणाली में मोटे अनाज, दाल और खाद्य तेल शामिल करने, राशनकार्ड से वंचित सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड से जोड़ने, जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी और स्कूलों में दिये जाने वाले दोपहर की भोजन योजना में चावल का फोर्टिफिकेशन पूरी तरह बंद करने की मांग की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के जुगेश्वर सिंह, अमरदयाल सिंह, सिलास गुड़िया, विमल सिंह व ननकू सिंह का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ima-delegation-meets-governor-demands-payment-of-dues-of-ayushman/">झारखंडIMA के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, आयुष्मान के बकाए की भुगतान की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment