Latehar : शुक्रवार को हाई स्कूल, मनिका से ग्राम स्वराज मजदूर संघ के नेतृत्व में देश में भूख की गंभीर स्थिति एवं विश्व खाद्य दिवस के मौके पर रैली निकाली गयी. रैली शहर के मुख्य पथ से प्रखंड परिसर तक पहुंची. यहां सभा की गयी. झारखंड नरेगा वाच के राज्य संयोजक जेम्स हेरेंज ने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भुखमरी बेहद शर्मनाक स्तर पर पहुंच गयी है. वर्ष 2022 में भारत का स्थान 121 देशों की रैंकिंग में 107वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत से बेहतर स्थिति पडोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश की है. उन्होने नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार को इसका जिम्मेवार ठहराया.
इसे भी पढ़ें –लातेहार : सड़क चौड़ीकरण में अधिक जमीन लेने के फैसले का विरोध, ग्रामसभा में गोलबंद हुए ग्रामीण
झारखंड में 25 से अधिक लोगों की भूख से मौत हुई है- पचाठी सिंह
स्वराज मजदूर संघ के पचाठी सिंह ने कहा कि झारखंड में 2017 से 2021 के बीच 25 से अधिक लोगों की भूख से मौत हुई है. जान्हों ग्राम की जानवा देवी ने कहा कि पहले उनके परिवार का पीएच कार्ड था. कुछ वर्ष खाद्यान्न मिलने के बाद उनका राशन कार्ड बगैर किसी सूचना के रद्द कर दिया गया. बहुत मिन्नत के बाद हरा राशन कार्ड बनाया गया, लेकिन डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. सभा को श्यामा सिंह, पानपती देवी, दीपू सिंह व मकलदेव सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
प्रधानमंत्री के नाम 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया
सभा का संचालन प्रेमा तिग्गा ने किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. मांग पत्र में जन वितरण प्रणाली में मोटे अनाज, दाल और खाद्य तेल शामिल करने, राशनकार्ड से वंचित सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड से जोड़ने, जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी और स्कूलों में दिये जाने वाले दोपहर की भोजन योजना में चावल का फोर्टिफिकेशन पूरी तरह बंद करने की मांग की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के जुगेश्वर सिंह, अमरदयाल सिंह, सिलास गुड़िया, विमल सिंह व ननकू सिंह का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें – झारखंड IMA के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, आयुष्मान के बकाए की भुगतान की मांग