बड़शोल के खंडमौदा में सड़क पार रहे ग्रामीण को वाहन ने रौंदा, मौत

Bahragoda : बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडमौदा के पास गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे राष्ट्रीय उच्च मार्ग 49 पर अज्ञात वाहन के धक्के से खंडामौदा गांव के 61 वर्षीय युगल बाग नामक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना तब हुई जब वह अपने घर जाने के लिए पैदल ही एनएच को पार कर रहा था. गंभीर रूप से घायल युगल बाग एनएच पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. सूचना पाकर बड़शोल थाना की पुलिस भी पहुंची. इसके बाद एंबुलेंस से उसे बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment