Search

हजारीबाग: झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में गई ग्रामीण की जान

Hazaribagh: कटकमसांडी प्रखंड में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला. इनका वर्चस्व एक जाल की तरह फैला हुआ है. जहां इनके गलत इलाज से आए दिन किसी मरीज के शरीर के अंगों को काटना पड़ता है. यही नहीं, मरीज की मृत्यु तक हो रही है. ताजा मामला ढोठवा पंचायत के मांडीगाड़ा निवासी गणेश भुइयां (49) का है. जिनका गलत इलाज के कारण मौत हो गई. बताते चलें कि ढोठवा पंचायत के झोलाछाप डॉक्टर संदीप साव द्वारा इलाज किया जा रहा था. जिसने उसे इंजेक्शन जरूरत से ज्यादा लगा दिया. बताया जा रहा है कि एक ही बार में 12 इंजेक्शन मरीज को दे दिए गए. परिजनों का कहना है कि हमलोगों की मजबूरी है कि इस तरह के डॉक्टर से इलाज करवाना पड़ता है. परंतु मैं यह भी कहना चाहूंगा कि अगर इसे संभल नहीं रहा था तो जवाब दे देते तो मैं आगे ले जाकर इलाज करवा सकता था. संदीप साहू द्वारा पूर्व में भी एक महिला को इंजेक्शन दिया गया था. जिसकी वजह से महिला का शरीर पूरी तरह से शिथिल हो गया था. मामला प्रकाश में आया तो लीपापोती कर दबा दिया गया. प्रखंड के लोगों ने पदाधिकारियों से इस तरह के झोलाछाप डॉक्टरों के सर्टिफिकेट की जांच और इन पर नकेल कसने की भी मांग की है ताकि आगे इस तरह गलत इलाज का शिकार कोई अन्य व्यक्ति न हो सके. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/former-bengal-cm-budhadev-bhattacharya-passed-away-was-ill-for-a-long-time/">बंगाल

के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp