की खबरों के लिए यहां क्लिक करें इस मामले में ग्रामीणों ने कहा कि मोहर्रम के बाद मापी नहीं की जाएगी, तो प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. पूर्व मुखिया समेत ग्रामीणों ने कहा कि तब भी बात नहीं बनी तो सामूहिक रूप से आत्महत्या करेंगे. मौके पर पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह, श्याम किशोर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरि, सुनील पांडेय, राम तीरथ पांडे, श्यामानंद पांडे, भीम मंडल, परमेश्वर मंडल, अजीत मंडल, अर्जुन पांडे, बबलू पांडे, प्रदीप पांडे, संतोष मंडल, सूरज देव प्रजापति, केशव लाल पंडित, बाबूलाल पांडे, शेखर मंडल, शिव लाल यादव, जागेश्वर यादव, किशोर मंडल, मनोज पांडे, छोटी मंडल, मुकेश पंडित, शंकर शर्मा, छोटी रविदास, छोटी कुम्हार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
रिम्स में घायल वृद्ध की मौत, बाइक सवार पर कार्रवाई की मांग
बड़कागांव स्थित पंकरी बरवाडीह गांव में 10 जुलाई को सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की गुरुवार को इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. इस संबंध में मृतक की पत्नी उगनी देवी ने बड़कागांव थाने में आवेदन देकर वृद्ध को धक्का मारनेवाले बाइक सवार तरूण कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि उनके 60 वर्षीय पति बीरू साव पकरी-बरवाडीह में अपनी दुकान को बंद कर रात में घर आ रहे थे. इसी दौरान गांव के ही तरुण कुमार ने अपनी बाइक जेएच 02 बीएच- 9226 से उन्हें धक्का मार दिया. वह तेज रफ्तार में बाइक से आ रहा था. धक्का लगने से उनके पति गिर गए और माथे में चोट लगी. बेहोशी की हालत में उन्हें ग्रामीणों की मदद से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. स्थिति नाजुक होने के कारण यहां से हजारीबाग रेफर किया गया. हजारीबाग से उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आवेदन में बाइक सवार तरुण कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-should-tell-under-which-planning-policy-26001-posts-will-be-appointed-bhanu-pratap-shahi/">सीएमबताएं किस नियोजन नीति के तहत 26001 पदों पर होगी नियुक्ति- भानु प्रताप शाही [wpse_comments_template]
Leave a Comment