Search

भूमि मापी नहीं होने से भड़के ग्रामीण, घेरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत हजारीबाग की दो खबरें

शिलाडीह काली मंडा ब्रह्म स्थान की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने दिया था आवेदन पूर्व मुखिया समेत ग्रामीणों ने दी सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी Barkattha : बरकट्ठा स्थित शीलाडीह के गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. उनका कहना था कि 15 जुलाई को अंचलाधिकारी को शिलाडीह के ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर काली मंडप की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही थी. उसमें कहा गया था कि खाता नंबर 78 प्लॉट नंबर 1719 रकबा एक एकड़ 14 डिसमिल की मापी करते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि इसकी चहारदीवारी कर अपने धार्मिक स्थान को सुरक्षित रख सकें. उस स्थल पर डीसी के निर्देश पर एक बोर्ड भी लगवाया गया है, जिसे शरारती तत्वों ने रात में उखाड़ कर फेंक दिया. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा कि जल्द जमीन की मापी नहीं हुई, तो सभी ग्रामीण शिलाडीह ब्रह्म स्थल की जमीन पर बुनियाद काट देंगे. उसमें अगर किसी प्रकार का विवाद हुआ, तो इसकी सारी जवाबदेही अंचलाधिकारी की होगी. जिस पर अंचलाधिकारी ने 20 जुलाई को जमीन मापी की तिथि निर्धारित की थी. 19 जुलाई की शाम में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से बात की, तो उन्होंने कहा कि अब तक मापी करने का आवेदन निर्गत नहीं किया गया है. ग्रामीणों के अड़ने पर अंचलाधिकारी ने 20 जुलाई की पूर्वाह्न 11:00 बजे मापी करने की बात कही. उस आवेदन की प्रतिलिपि गोरहर थाने के अलावा अंचल के अन्य कर्मचारियों को भी दी गई. शिलाडीह के ग्रामीण काली मंडा में सीओ के आने का इंतजार करते रहे. समय पर न सीओ आए और न अमीन. इससे सभी ग्रामीण उग्र होकर अंचल कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए. अंचलाधिकारी अंचल कार्यालय में मौजूद नहीं थे. फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि एसपी का आदेश है कि अभी मापी नहीं की जा सकती है. कुछ दिन इंतजार करना होगा. झारखंड">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">झारखंड

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस मामले में ग्रामीणों ने कहा कि मोहर्रम के बाद मापी नहीं की जाएगी, तो प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. पूर्व मुखिया समेत ग्रामीणों ने कहा कि तब भी बात नहीं बनी तो सामूहिक रूप से आत्महत्या करेंगे. मौके पर पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह, श्याम किशोर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरि, सुनील पांडेय, राम तीरथ पांडे, श्यामानंद पांडे, भीम मंडल, परमेश्वर मंडल, अजीत मंडल, अर्जुन पांडे, बबलू पांडे, प्रदीप पांडे, संतोष मंडल, सूरज देव प्रजापति, केशव लाल पंडित, बाबूलाल पांडे, शेखर मंडल, शिव लाल यादव, जागेश्वर यादव, किशोर मंडल, मनोज पांडे, छोटी मंडल, मुकेश पंडित, शंकर शर्मा, छोटी रविदास, छोटी कुम्हार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

रिम्स में घायल वृद्ध की मौत, बाइक सवार पर कार्रवाई की मांग

बड़कागांव स्थित पंकरी बरवाडीह गांव में 10 जुलाई को सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की गुरुवार को इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. इस संबंध में मृतक की पत्नी उगनी देवी ने बड़कागांव थाने में आवेदन देकर वृद्ध को धक्का मारनेवाले बाइक सवार तरूण कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि उनके 60 वर्षीय पति बीरू साव पकरी-बरवाडीह में अपनी दुकान को बंद कर रात में घर आ रहे थे. इसी दौरान गांव के ही तरुण कुमार ने अपनी बाइक जेएच 02 बीएच- 9226 से उन्हें धक्का मार दिया. वह तेज रफ्तार में बाइक से आ रहा था. धक्का लगने से उनके पति गिर गए और माथे में चोट लगी. बेहोशी की हालत में उन्हें ग्रामीणों की मदद से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. स्थिति नाजुक होने के कारण यहां से हजारीबाग रेफर किया गया. हजारीबाग से उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आवेदन में बाइक सवार तरुण कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-should-tell-under-which-planning-policy-26001-posts-will-be-appointed-bhanu-pratap-shahi/">सीएम

बताएं किस नियोजन नीति के तहत 26001 पदों पर होगी नियुक्ति- भानु प्रताप शाही
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp